
जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत पंजीकृत मु0अ0सं0 75/2025 धारा- 333,74,131,64,115 (2), 351 (3) BNS बीएनएस में वांछित अभियुक्त करन कनौजिया पुत्र रामकुमार कनौजिया निवासी मोहल्ला शुक्लाना कस्बा व थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव उम्र करीब 21 वर्ष को आज दिनांक 04.04.2025 को मुखबिर खास की सूचना पर हफीजाबाद तिराहा से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।