
दिल्ली।।सात फेरों का स्कैम: दिल्ली की ‘डॉली’ ने सात पतियों से रचाई शादी, तलाक एक से भी नहीं – प्यार नहीं, प्लानिंग थी!
दिल्ली की गर्मी कम थी जो अब दिल तोड़ने वाली ‘डॉली की डोली’ स्टाइल स्कैम ने माहौल और गरमा दिया है। बॉलीवुड की सोनम कपूर ने तो सिर्फ एक फिल्म में सात फेरे लेकर पति छोड़ दिए थे, लेकिन दिल्ली की असली ‘डॉली’ यानी नांगलोई की रहने वाली ज्योति ने तो हकीकत में सात बार शादी रचाई – वो भी बिना तलाक लिए। जी हां, पढ़ने में मज़ाक लगेगा लेकिन ये कहानी है असली, दिल्ली की गलियों से निकली।
कहानी में ट्विस्ट तब आया जब सातवें पति सूरज सैनी को महसूस हुआ कि उनकी पत्नी कोई आम मोहल्ले वाली नहीं, बल्कि सीरियल वेडिंग स्कैमर है। सूरज बताते हैं कि उनकी पहली मुलाकात एक जागरण में हुई – अब समझ आ गया होगा कि ये कोई ‘देवी’ नहीं, बल्कि जागरण में मिली ‘ज्योति’ थी, जो प्यार से शादी तक पहुंची और फिर गायब भी हो गई, पर खाली हाथ नहीं… ढाई लाख की नकदी और गहने समेटकर।
शुरुआत तो बेहद फ़िल्मी रही – मोहल्ले का जागरण, आंखें चार, फिर प्यार, प्रेग्नेंसी और दबाव में शादी। लगा था कि अब सात जन्मों का साथ है, लेकिन सूरज को क्या पता था कि ये तो सिर्फ ‘सीज़न 7’ है इस सीरियल की, जिसमें उससे पहले 6 ‘एपिसोड’ और भी थे – जिनसे शादी तो हुई, तलाक नहीं!
ज्योति ने नांगलोई में एक अलग घर लेकर सूरज के साथ शुरुआत की, पर ‘हैप्पी एवर आफ्टर’ का ख्वाब चकनाचूर हो गया जब कुछ ही महीनों में वह घर और गहनों को बाय-बाय बोल गई। सूरज जैसे तैसे अपनी इज़्ज़त समेट हाईकोर्ट पहुंचा, जहां कोर्ट ने मामला सुनते ही महिला की जमानत अर्जी सिरे से खारिज कर दी। अदालत ने भी माना कि इस ‘डॉली’ का स्कैम फिल्मी नहीं, कानूनी सजा लायक है।
खुलासे के बाद यह भी सामने आया कि ज्योति के खिलाफ पहले से ही कई केस चल रहे हैं। कुछ में पैसे लेकर ‘समझौता’ हो गया – पर हैरानी की बात ये कि एक भी पति से तलाक नहीं हुआ। यानी तकनीकी तौर पर ये बहन अभी भी सात पतियों की ‘लॉलीपॉप वाइफ’ बनी हुई है।
अब सवाल ये है कि क्या मोहल्ले के जागरण में जाने से पहले अब आधार कार्ड मांगना शुरू किया जाए? या फिर हर शादी से पहले पूछना पड़ेगा – “मैडम, आख़िरी बार आपने किसे छोड़ा था?”
जो भी हो, ज्योति की ये ‘लव स्टोरीज़’ अब अदालत के हवाले हैं और जनता को मिल गया है बॉलीवुड से भी मज़ेदार असली मसाला – रियल डॉली, रियल डोली और ढाई लाख की फुर्ती!