
नगर संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव/बांगरमऊ।।नवीन शिक्षा सत्र के प्रथम दिवस क्षेत्र के सभी परिषदीय प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों द्वारा बच्चों के निशुल्क प्रवेश हेतु रैली का आयोजन किया गया। रैली के बाद खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा तीन विद्यालयों में बच्चों को पाठ्य पुस्तकें वितरित की गईं।
सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत क्षेत्र के नसिरा पुर, करीमुद्दीन पुर, बादुल्ला खेड़ा, जिरिक पुर व माढ़ापुर सहित गांवों में स्थित सभी परिषदीय प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों में बच्चों की रैली निकाली गई। रैली के दौरान अभिभावकों से नवीन शिक्षा सत्र अंतर्गत 06 वर्ष से लेकर 14 वर्ष की आयु तक के बच्चों का प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों में निशुल्क प्रवेश कराने की अपील की गई। अभिभावकों को यह भी जानकारी दी गई कि परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, लाइब्रेरी, ड्रेस व बैग हेतु 1200 रुपए तथा माध्यान्ह भोजन आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र सिंह पटेल ने प्राथमिक विद्यालय करीमुद्दीन पुर और कन्या तथा बाल उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित किया।