
जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोरारी कलाँ कंपोजिट विकासखंड बिछिया में वार्षिकोत्सव,प्रवेश उत्सव तथा शारदा संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार पांडे ने उपस्थित अभिभावकों से बात की तथा उन्हें अधिक से अधिक नामांकन कराने,बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने ,तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने हेतु प्रेरित और प्रोत्साहित किया ।

मुख्य वक्ता के रूप में समाजसेवी वरिष्ठ भाजपा नेता सिद्धार्थ दीक्षित ने सभी बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए उनसे अपने शिक्षकों का सम्मान करते हुए परिश्रम तथा लगन से शिक्षा ग्रहण करने का आवाहन किया ।
कार्यक्रम का आयोजक जूनियर शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष तथा विद्यालय के प्रभारी प्रधान शिक्षक अनुपम मिश्र ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा शासन द्वारा चलाई जा रही समस्त शैक्षिक योजनाओं को विस्तार से अभिभावकों को बताया तथा उनसे अधिक से अधिक नामांकन कराने ,सभी बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने तथा विद्यालय के संपर्क में रहने का आवाहन किया ।

बच्चों के द्वारा अतिथियों का स्वागत व सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई तथा मोबाइल के दुष्प्रयोग ,विद्यालय में चलने वाली योजनाओं तथा अनपढ़ बहू नाटिकाओं का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी,विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सूर्य प्रसाद द्वारा बच्चों को परीक्षा फल तथा पुरस्कार वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विद्यालय के शिक्षक -शिक्षिकाओं में प्रतिभा शुक्ला ,अरुण त्रिपाठी, नेहा रस्तोगी ,अमित अग्रवाल ,अनुभा श्रीवास्तव ,नीलम सिंह ,सुभाषिनी देवी ,अरविंद कुमार,आदित्य सिंह एवं अन्य सहयोगियों ने कार्यक्रम को सुंदर बनाने में अथक प्रयास किया ।अंत में सभी को जलपान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।