
जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव फतेहपुर 84 क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा खुसरूपुर के अंतर्गत कटरी औरंगाबाद में लगी भीषण आग कई बीघा गेहूं जलकर खाक हो गए ग्रामीणों ने आग का तांडव देखकरअपने गांव के ट्रैक्टरों से जिस तरफ की ओर आग बढ़ रही थी उसी तरफ फसल की कल्टीवेटर हैरो से जुताई कर दी जिससे आग आगे नहीं बढ़ पाई नहीं तो ऐसी चलती हवा में आग पर काबू पाना बहुत मुश्किल था क्योंकि ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को कई बार फोन किया लेकिन मौके पर नहीं पहुंच सकी किसानो की उम्मीद टूट चुकी थी कि यहां फायर ब्रिगेड आएगी आग बुझाएगी ग्रामीणों ने पंप सेट मशीन न चलाई होती तो और आग तबाही मचा देती किसानों का बड़ा बुरा हाल होता फायर ब्रिगेड मौके पहुंची लेकिन देर होने के कारण किसानों के काम नहीं आई ग्रामीणों ने बड़ी मेहनत करके आग पर काबू पाया जिन किसानों की उम्मीद थी कि हमारा अनाज तैयार हो गया है उन किसानों को बड़ी उम्मीद थी अपनी फसल से किसी के बेटे की शादी थी तो किसी के बेटी के हांथ पीले करना था उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है क्योंकि गेहूं से ही पूरा घर चलता है अन्य कार्यक्रम भी होते हैं और जब गेहूं की फसल आग लगने से जल गई तो अपने बाल बच्चों को क्या खिलाएंगे पूरा साल कैसे अपना जीवन व्यतीत करेंगे अब देखना यह है शासन प्रशासन से क्या चाहता है मिलती है जिन किसानो की फसल आग में जलकर राख हो गई सोहन निषाद ,कमल किशोर निषाद, राजकुमार निषाद ,हरिश्चंद्र निषाद, श्री राम निषाद, चंद्रपाल निषाद ,लाला गौतम आदि