
जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव/चकलवंशी। उन्नाव-हरदोई मार्ग पर रविवार रात दो बाइकों में टक्कर हो गई। हादसे में सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक सवार दो युवक घायल हैं। घायल बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे फैक्टरी प्रबंधन ने 1.15 लाख की आर्थिक मदद का प्रस्ताव दिया, लेकिन परिजनों ने बाद में इस पर चर्चा करने की बात कही।
माखी थानाक्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी सुखपाल सिंह (52) दही चौकी स्थित जूता बनाने वाली फैक्टरी में सिक्योरिटी गार्ड थे। रविवार रात नौ बजे ड्यूटी से घर जाते समय हरदोई-उन्नाव मार्ग पर माखी थाना क्षेत्र के खुमान खेड़ा गांव के पास, सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई थी। सुखपाल और दूसरी बाइक पर सवार सदर कोतवाली के कब्बाखेड़ा मोहल्ला निवासी पप्पू और राहुल घायल हो गए। एंबुलेंस से तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
सुखपाल को गंभीर हालत में कानपुर हैलट रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरी बाइक सवार युवकों को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पत्नी रीता सिंह गुजरात के सूरत में रहने वाले रिश्तेदार के यहां गईं थीं। सूचना मिलते ही वह घर के लिए निकल चुकी हैं।
फौजी बेटे का 14 अप्रैल को है तिलक, चल रही थीं तैयारियां
चकलवंशी। सुखपाल सिंह की मौत से परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। मृतक के छोटे बेटे सचिन ने बताया कि बड़े भाई शिवम सेना में सैनिक हैं। वह इस समय जम्मू-कश्मीर के राजौरी में तैनात हैं। बताया कि बड़े भाई शिवम की शादी भी तय हो चुकी है। 14 अप्रैल को तिलक है। घर में तैयारियां चल रही थीं, कार्ड भी बांटे जा रहे थे। पिता की मौत से पूरा परिवार बेहाल है। तिलक होगा या आगे बढ़ाया जाएगा परिवार के लोग इस पर विचार-विमर्श करेंगे