
-आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
चीतों से दोस्ती- क्योंकि चीता भी पीता है पानी
बकरियों का शिकार करने के बाद आराम फरमा रहे थे 5 चीते,
युवक ने पिलाया पानी
मध्यप्रदेश के श्योपुर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जहां एक युवक 5 चीतों को पानी पिलाता नजर आ रहा है
दरअसल चीतों का एक झुंड कूनो नेशनल पार्क के बाहर घूम रहा है,
शुक्रवार को इन्होंने मवेशियों और बकरियों को शिकार बनाया था, जिसके बाद ये आराम फरमा रहे थे,
जहां एक युवक इन्हें पानी पिलाने पहुंच गया
ये हैरानगी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
श्योपुर के ग्राम डांग का वीडियो है।