लखनऊ । करगिल दिवस पर करगिल स्मृति वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने शहीदों को नमन किया । उनके परिवारों को सम्मानित किया ।
नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मेयर सयुंक्ता भाटिया और पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद थे।
आगे सीएम योगी ने कहा कि करगिल युद्ध भारत पर पाकिस्तान ने जबरन थोपा था। मई 1999 में कारगिल युद्ध प्रारंभ हुआ था और 26 जुलाई 1999 को यानी आज ही के दिन इस युद्ध में भारत की विजय की घोषणा हुई थी। इस विजय के साथ पाकिस्तान पूरी दुनिया में पाकिस्तान का चेहरा चरित्र सामने आ गया। दुनिया जान गई कि वह भारत के अंदर कैसे घुसपैठ करता है, भारत पर युद्ध जबरन थोपा है, कैसे पाकिस्तान पूरी दुनिया में एक सिरदर्द बना हुआ है।