मऊ। पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि सभी को भगोड़ा घोषित किया गया है। इन्हें पुलिस के सामने पेश या कोर्ट के सामने पेश होकर गिरफ्तारी देने की हिदायत दी है। इसके साथ ही चेताया कि अगर पेश नहीं होते तो धारा 83 के तहत कुर्की की कार्रवाई की जाएगी ।
मऊ पुलिस द्वारा मुख्तार अंसारी की पत्नी, बेटे और दो सालों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है । गाजीपुर के पैतृक आवास के चार ठिकानों पर छापेमारी भी की थी।
सभी को कानूनी कार्रवाई के लिए कोर्ट ने कई बार नोटिस जारी किया लेकिन पेश नहीं हुए। कोर्ट के आदेश की अवहेलना को लेकर ही उनके खिलाफ एनबीडब्ल्यू के तहत वारंट जारी किया गया है। वारंट की कापी भी मऊ पुलिस को प्राप्त हो गई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।