चित्रकूट। भाजपा चित्रकूट में तीन दिन प्रशिक्षण वर्ग आयोजित कर रही । यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी की रणनीति क्या होगी इसका होगा निर्णय । यह 29 से 31 जुलाई के बीच होगा। प्रदेश सरकार के सभी कैबिनेट मंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष, प्रकोष्ठों एवं विभागों के प्रदेश संयोजक, क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय महामंत्री और जिला प्रभारी प्रशिक्षण वर्ग में भागीदारी करेंगे।
भाजपा के इस प्रशिक्षण वर्ग में इस बार मंत्रियों को भी बुलाया गया है यानि सरकार और संगठन दोनों एक मंच पर जुटेंगे। बेहतर समन्वय के साथ कैसे लक्ष्य की ओर बढ़ा जाए, इस पर मंथन होगा।
प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने इस प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने वालों को पत्र भेजा है। इस वर्ग में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ ही यूपी कोटे के वे केंद्रीय मंत्री भाग लेंगे, जो उत्तर प्रदेश में ही निवास करते हैं। सभी लोगों से 28 की रात को ही चित्रकूट पहुंचने को कहा गया है।