आगरा- लाखों की बैट्रियां लेकर भागे ड्राइवर का मामला, पुलिस ने खुलासा कर आरोपी को किया गिरफ्तार, 2 लाख की नगदी और 10 बैट्रियां की बरामद, बैट्रियां बेचकर आरोपी ने घर के लिए कूलर, टीवी खरीदा, एसीपी के नेतृत्व में हरिपर्वत थाना पुलिस की कार्रवाई, व्यापारी ने केरल के लिए भेजी थी लाखों की बैट्रियां, 1 महीने तक व्यापारी को ट्रांसपोर्टर करता रहा गुमराह, केरल पहुंचने पर गाड़ी चेक करने पर निकली थी खाली, पुलिस से शिकायत पर माल वापसी की बात कहता रहा ट्रांसपोर्टर, माल वापस ना मिलने पर पीड़ित ने की लिखित शिकायत, ड्राइवर को मुखबिर की सूचना पर किया गिरफ्तार, शैलू कुमार मथुरा निवासी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, थाना हरिपर्वत क्षेत्र का मामला.
Check Also
Close