
लखनऊ : 13 मई, 2025
प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आने वाले खरीफ सीज़न में किसानों के खेतों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराने के लिए पूरी तैयारी कर लें, सिंचाई हेतु पानी की कमी की शिकायत नहीं मिलनी चाहिये। नहरों, राजबाहों और जलाशयों का आधुनिकीकरण कर किसानों को हर मौसम में पर्याप्त जल उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह यह निर्देश आज यहाँ सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के मुख्यालय स्थित सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान दिए। इस अवसर पर उन्होंने निर्माणाधीन परियोजनाओं की भौतिक प्रगति, वित्तीय आवंटन तथा अन्य समस्त विभागीय क्रियाकलापों की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि निर्माणाधीन परियोजनाओं के कार्य में और तेज़ी लाकर जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए। जल शक्ति मंत्री ने निर्देश दिए कि भीषण गर्मी के दृष्टिगत तालाबों/पोखरो में पर्याप्त मात्र में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। प्रतिदिन नहरों के चलने एवं टेल तक पानी पहुँचने की स्थिति पर नजर रखें ताकि कृषकों को नहरों/नलकूपों से उनकी आवश्यकता के अनुसार सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराया जा सके।
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जल ही जीवन है, और समय पर सिंचाई व्यवस्था के बिना प्रदेश की कृषि प्रगति की कल्पना नहीं की जा सकती। हमारी सरकार ‘हर खेत को पानी’ के लक्ष्य की ओर दृढ़ संकल्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की जल संरचनाओं को पुनर्जीवित किया जा रहा है। कृषकों को नदियों एवं जलाशयों में उपलब्ध जल से अधिकतम सींच किये जाने के दृष्टिगत टेल तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करायें, इसके लिये मुख्यालय स्तर पर दैनिक समीक्षा हेतु गठित टीम प्रतिदिन क्षेत्रीय अधिकारियों, अवर अभियन्ताओं एवं कृषकों से वार्ता कर नहरों के टेल तक पानी पहुँचने की स्थिति का अनुश्रवण भी कराएँ।
स्वतंत्र देव सिंह ने बाढ़ पूर्व तैयारियों के संबंध में प्रमुख अभियंता को निर्देशित किया कि सभी संगठनों के मुख्य अभियंताओं के साथ नियमित बैठक करें जिससे समय से पूर्व समस्त परियोजनाओं को पूर्ण कराया जा सके। उन्होंने निर्देशित किया कि विभागीय परिसंपत्तियों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाए, यदि कहीं अतिक्रमण हुआ है तो अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।
बैठक में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, प्रमुख सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग अनिल गर्ग, प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष अखिलेश कुमार सचान, प्रमुख अभियन्ता (परिकल्प एवं नियोजन) संदीप कुमार, सम्बंधित क्षेत्रिय मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, सहित अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।