ऋषभ तिवारी जिला संवाददाता
उन्नाव
थाना क्षेत्र असोहा के ग्राम कांथा में रात 11 बजे युवक की हत्या से सनसनी फैल गयी। मृतक गुड्डू पुत्र रामकुमार रात को खेत के किसी काम से घर से निकला था । गुड्डू के बीच गांव में पहुँचने पर पर घात लगाए बैठे लोगों ने पीछे से हमला बोल दिया और मौके पर ही युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने छानबीन की पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर पहुँच कर स्थित का जायजा लिया।इस घटना से पूरे गाँव मे दहशत का माहौल बना हुआ है।सुबह पहुँच कर फॉरेंसिंक टीम व डॉग स्क्वायड की टीम ने भी जाँच की ।परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर गांव के तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है । सूत्रों के अनुसार पुलिस को अभी ठोस सबूत नही मिला है।
म्रतक गुड्डू अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली से वापस आया था परिवार में रो रो कर सबका बुरा हाल है।