दिल्ली। देश में मंकीपॉक्स का खतरा बढ़ गया है । केरल के बाद अब दिल्ली में मंकीपॉक्स का केस सामने आ गया । इसके साथ ही यूपी में भी मंकीपॉक्स का खतरा बढ़ गया क्योंकि दिल्ली से यूपी मंकीपॉक्स आसानी से आ सकता है इसलिए यूपी की सभी स्वास्थ्य एजेंसी अलर्ट पर आ गई है । इसके साथ ही यूपी के 75 जिलों के सभी जिला सरकारी अस्पताल में 10–10 बेड मंकीपॉक्स के लिए रिजर्व कर दिए गए है ।
इस बीच वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन यानी WHO ने मंकीपॉक्स को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है । दो साल में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब WHO ने किसी बीमारी को हेल्थ इमरजेंसी की श्रेणी में रखा है और इससे पहले कोरोना को हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया जा चुका है। दुनिया भर में मंकीपॉक्स की वजह से फिर आपात स्थिति पैदा हो गई है।
यूपी के संचारी रोगों के निदेशक डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया, “जिलों में ICCC यानी इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के जरिए विदेशी यात्रियों से संपर्क साधा जा रहा है। प्रदेश भर की RRT यानी रैपिड रिस्पांस टीम एक्टिव हैं। एयरपोर्ट के इंटरनेशनल टर्मिनल्स पर विशेष नजर रखी जा रही है।
यूपी में संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई, स्पेन समेत दूसरे देशों से आ रहे यात्रियों की ट्रेसिंग हो रही है।