लखनऊ पुलिस आयुक्त डी-के ठाकुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में सरोजनीनगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (मध्य)क्षेत्र में थाना सरोजनीनगर के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस आयुक्त द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज दिनांक 24,7,2022, को थाना सरोजनीनगर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिलो पर 1 इंजन पम्प को लादकर ले जा रहे 4 शातिर अभियुक्तगण 1 अनुज 2 मोनू कुमार 3 विशाल वर्मा 4 आकाश कुमार नि0 किशुनपुर कौढियां थाना बंथरा जनपद लखनऊ स्कूटर इण्डिया गेट न0 2 पिपरसण्ड रोड़ से मय चोरी किये गये इंजन मय पम्प के साथ गिरफ्तार कर लिया गया पूछताछ करने पर चोरों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि साहब हम लोगो द्वारा इंजन व पम्प को बंथरा के गांव में गुदौली से नहर के किनारे से चोरी किया हम लोग बेचने लिये जा रहे थे दिनांक 23,7,2022, को थाना बंथरा मुकदमा संख्या,227/2022/धारा,379/भादवि पंजीकृत हैं थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या,351/धारा,411/भादवि पंजीकृत किया।। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता,
ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है, तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है, और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है।
मालूम हो कि इसी क्रम में (मध्य) डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक, एडीसीपी राघवेन्द्र कुमार मिश्र, एसीपी पवन गौतम, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सरोजनीनगर प्रभारी निरीक्षण सन्तोष कुमार आर्य, की नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
संवाददाता इरफान कुरेशी