
कानपुर।।
नमक फैक्ट्री चौराहे के पास नगर निगम की कूड़े वाली गाड़ी ने सुबह लगभग 8:30 बजे साइकिल चालक उमेश सोनकर को मारी जोरदार टक्कर
एक्सीडेंट के दौरान कूड़े वाले वाहन मे साइकिल चालक के फस जाने के कारण, काफी दूर तक साइकिल चालक सड़क पर खिचा
सूत्रों के अनुसार नगर निगम का चालक शराब पीकर चला रहा था सरकारी वाहन और मौके से हुआ फरार
एक्सीडेंट के दौरान साइकिल चालक की हालत हुई गंभीर, सूचना पर पहुंची रावतपुर थाने की पुलिस, इसके बाद पीड़ित को राहगीरों एवं पुलिस ने नजदीकी श्रेया अस्पताल में भर्ती कराया
एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही नगर निगम का ठेकेदार पहुंचा, पीड़ित को देखने प्रिया अस्पताल, वहां पर पहुंच कर पहले गाड़ी छुड़वाने की करी बात उसके बाद इलाज करवाने का दिया आश्वासन
नगर निगम की कूड़े वाली गाड़ी एक्सीडेंट के बाद खड़ी है रावतपुर थाने में
घायल पीड़ित उमेश सोनकर आर्थिक दृष्टिकोण से है कमजोर और उसकी हालत है गंभीर, इसके साथ-साथ उसकी साइकिल भी हो चुकी है पूरी तरह से डैमेज।
मामले में अभी मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है
पूरा मामला रावतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत है, नमक फैक्ट्री चौराहे के पास बने,देसी शराब के ठेके के पास का है