
उन्नाव।।जनपद के मियागंज ब्लाक क्षेत्र ग्राम नुरुल्ला नगर में बड़ा भ्रष्टाचार का हुआ खुलासा
रिबोर मेंटीनेंस के नाम पर 400000 रुपए का हुआ भ्रष्टाचार फर्जी निकाले गये रुपए
शिकायत पर जांच कमेटी द्बारा रुपए गबन सम्बंधित कागजात मांगने पर हीलाहवाली करने पर सीडीओ द्बारा एफआईआर दर्ज करने का हुआ था आदेश
सरकारी आदेशों की उड़ाई गई धज्जियां ग्राम विकास अधिकारी तथा ग्राम प्रधान द्बारा जमकर किया गया बंदरबांट।
पूर्व में तैनात डीएम द्बारा ग्राम प्रधान के ऊपर भ्रष्टाचार साबित होने पर लगभग 6 लाख रुपए की रिकवरी का हुआ था आदेश, मामला दबाने का किया गया प्रयास*ल
सीडीओ के आदेश पर जांच कमेटी ने मौके पर जाकर रिबोर मेंटीनेंस की जांच किया फर्जी वाडा आया सामने लेकिन साक्ष्यों के साथ किया गया हेरफेर
प्रधानमंत्री की सबसे बड़ी महात्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनें समुदाय शौचालय धुल भांक रहा है एक दिन भी ग्रामीणों को नही मिला लाभ
लाखों के भ्रष्टाचार पर सम्बन्धित अधिकारी बने मुकदर्शक
जल्द होगा पूरा खुलासा