
नगर संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।स्वास्थ्य सेवाओ को लेकर असाध्य बीमारियो के उपचार हेतु शहर के मोहल्ला शिवनगर में 15 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन 50 बेड के हॉस्पिटल का सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा निरीक्षण किया गया।
बताते चले कि इस हॉस्पिटल के निर्माण की मांग सदर विधायक द्वारा मुख्यमंत्री से अनवरत् किये जाने व विधानसभा कार्यवाही में लाये जाने पर स्वीकृति प्रदत्त हुई थी जिसका निर्माण कार्य तीव्रगति से जारी है आज भवन की छत पड़ने पर स्वयं सदर विधायक पंकज गुप्ता ने पहुंचकर पूजा कर छत में प्रयुक्त की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता परखते हुये कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापूर्ण कार्य सम्पन्न कराने की हिदायत दी। उन्होने कहा कि यह बेहद जन उपयोगी कार्य है इस कार्य की महत्ता व आवश्यकता को देखते हुये समय-समय पर निरीक्षण कर समयबद्ध ढंग से गुणवत्ता पूर्ण कार्य सम्पन्न करने हेतु कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस हॉस्पिटल के निर्माण से गम्भीर बीमारियो के इलाज में जनपद के लोगो को खासा लाभ प्रदान होगा। इस मौके पर उनके साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनुराग अवस्थी, सभासद प्रतिनिधि नवीन सिंह व कार्यदायी संस्था के लोग मौजूद रहे।