
उन्नाव।।
तकिया विद्युत स्टेशन बना दलालों और शराबियों का अड्डा
लगातार सुर्खियों में छाया तकिया पावर हाउस
आए दिन बड़े-बड़े कारनामों से लिप्त पाए जा रहे हैं विद्युत कर्मचारी
संविदा कर्मी व लाइनमैन मिलकर धन उगाही कर पावर हाउस में बैठकर शराब पीकर करते हैं मौज मस्ती
कई बार ऐसे बड़े बड़े कारणों से विख्यात हुए हैं कर्मचारी गण
तकिया पावर हाउस दलालों का अब बन चुका है बहुमूल्य अड्डा
किसानों के बिल में हेराफेरी कर आपस में करें खूब लूट का सूट
उच्च अधिकारियों से मिलकर ऐसे लोगों पर की जाएगी कठोर कार्रवाई-!!
उप जिलाधिकारी द्वारा ऐसे व्यक्तियों की जांच कर उचित से उचित कार्रवाई करने का मिला आश्वासन।