
लखनऊ।।थाना वज़ीरगंज की हाता चौकी पुलिस ने मोबाइल लुटेरों को 72 घंटे में दबोचा
मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच और वजीरगंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई।
28 फरवरी को आशीष मिश्रा नामक व्यक्ति का गुलाब टाकीज के सामने से आईफोन लूट कर लुटेरे फरार हो गए थे
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबिरों की मदद से अपराधियों की पहचान कर शहीद स्मारक के पास से तैय्यब और मो. सद्दाम नामक दो लुटेरों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने लुटेरों के पास से लूटा हुआ आईफोन, एक अन्य मोबाइल फोन और चोरी की स्कूटी बरामद की।