ऋषभ तिवारी जिला संवाददाता
उन्नाव
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मरहला चौराहे के पास खड़े खड़खडे से टकराई बाइक,जन्मदिन के दिन हुई युवक की मौत। घर की खुशियां मातम में बदली,आयुष दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा था
मामला मरहला चौराहे के पास धोबिन पुलिया के समीप एक खड़खड़ा किनारे खड़ा था ।आयुष (17) पुत्र राजेन्द्र रावत निवासी आजाद नगर शुक्रवार सुबह अपने जन्मदिन के दिन कुछ सामान लेने जा रहा था ,धोबिन पुलिया के पास खड़े खड़खडे से आयुष की बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई जिससे आयुष वही गिर गया, खड़खडे में बंधे घोडे का पैर युवक की छाती पर पड़ गया, सूचना पर पहुँचे परिजन उसे अस्पताल लेकर जहाँ उसकी मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया।।