ऋषभ तिवारी जिला संवाददाता
उन्नाव
कोतवाली क्षेत्र पुरवा में सड़क पार कर रहे छात्र की ट्रक के नीचे आने से मौत।
पुरवा क्षेत्र में स्थित ऋषिकुल के पास सड़क पार कर रहे ग्यारह वर्षीय छात्र राजू पुत्र राजेन्द्र को ट्रक ने कुचल दिया। तेज बारिश होने के कारण राजू सड़क पार करके किनारे खड़ा होने जा रहा था उसी समय तेजी से आ रहे ट्रक ने राजू को कुचल दिया ,जिससे मौके पर ही मौत हो गयी। परिजनों को सूचना मिलते ही कोहराम मच गया,गुस्साए परिजनों में मार्ग जाम कर दिया।मामले की सूचना मिलते ही पहुँची पुलिस व एसडीएम ने परिजनों को समझाबुझा कर ,कार्यवाही का आश्वाशन देकर मार्ग खाली करवाया।
परिजनों का आरोप है कि ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से राजू की मृत्यु हुई है।ट्रक व ड्राइवर को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।