
-आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
अस्पतालों में डॉक्टरों की उपस्थिति पर रखी जाए कड़ी नजर : डीएम शशांक त्रिपाठी
दवाओं की उपलब्धता चार्ट पर अपडेट करने के दिये निर्देश।
बाहर से दवाएं लिखी तो होगी कार्यवाही।
शआयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर हो नियमित जांच।
आभा आईडी बनाने में प्रगति लाने के दिए निर्देश।
डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक।
——————-
बाराबंकी, 24 फरवरी। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं के सम्बंध में जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस) की शासी निकाय (गवर्निंग बॉडी) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों से बिंदुवार विस्तृत जानकारी लेते हुए गहन समीक्षा की। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अस्पतालों में डॉक्टरों की प्रतिदिन उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए जिससे नियमित ओपीडी और आईपीडी चल सके। मरीजो को दी जाने वाली दवाओं की उपलब्धता अस्पताल में चार्ट पर समय-समय पर अपडेट की जाए, 100 दिवसीय टी0 बी0 उन्मूलन अभियान की गति जिले में बहुत सुस्त है। सभी सीएचओ और आशा के कार्यों की प्रतिदिन मानीटरिंग करते हुए स्क्रीनिंग के कार्य मे तेजी लाई जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सीएचओ, प्रिजेक्टिव आईडी बनाते हुए नि:क्षय पोर्टल पर नियमित डेटा फीड करते रहे, इस कार्य में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए। टी0बी0 मुक्त भारत अभियान में सभी विभागों के अधिकारी भी अपनी महती भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को निःक्षय मित्र बनाये, साथ ही पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग, सहित अन्य सभी विभागों के जिम्मेदार इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें। जिन ब्लाकों में डिप्थीरिया के एक्टिव केसेज मिले थे उन विकास खंडों में टीकाकरण पर विशेष ध्यान रखें। सभी सीएचसी अधीक्षक इस बात का विशेष ध्यान रखे कि उनके विकास खंडों में जेएसवाई व अंतरा का भुगतान समय से किया जाए इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए, इसके साथ ही आशाओं का भुगतान भी प्रत्येक माह ससमय हर हाल में कर दिया जाए।
अस्पतालों में डॉक्टरों की उपस्थिति पर रखी जाए कड़ी नजर : जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अस्पतालों सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पताल सहित आयुष्मान अरोग्य मंदिरों पर चिकित्सकों की शतप्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित कराई जाए जिससे नियमित ओपीडी और आईपीडी की जा सके।
दवाओं की उपलब्धता चार्ट पर अपडेट करने के दिये निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पतालों में लगे चार्ट पर दवाओं की उपलब्धता का विवरण चार्ट पर अपडेट नहीं रहता है इस पर विशेष ध्यान दिया जाए और समय-समय पर दवाओं की उपलब्धता का विवरण चार्ट पर सभी अस्पतालों में अंकित किया जाए। साथ ही सभी जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रहे।
बाहर से दवाएं लिखी तो होगी कार्यवाही
जिलाधिकारी ने कहा कि अक्सर शिकायतें आती रहती है जिसमें डॉक्टरों द्वारा मरीजों को बाहर से दवाएं लिख दी जाती है, इस मामले पर विशेष ध्यान दिया जाए, कोई भी चिकित्सक बाहर से दवाये न लिखे नहीं तो उसपर कार्यवाही की जाएगी।
आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर हो नियमित जांच
जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान अरोग्य मंदिरों पर सीएचओ की उपस्थित की मॉनिटरिंग की जाए। इन सेंटरों पर नियमित जांच और ओपीडी सुनिश्चित की जाए। मरीजों की जांचे और उनको दवाओं की उपलब्धता हो।
मातृ और शिशु मत्यु की शतप्रतिशत रिपोर्टिंग करने के निर्देश
जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने समीक्षा के दौरान कहा कि मातृ और शिशु मत्यु की रिपोटिंग कम है इसमें शतप्रतिशत रिपोर्टिंग की जाए और मृत्यु के कारणों का भी पता लगाया जाए।
टीकारण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश
जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एएनएम/आशा टीकारण पर विशेष ध्यान दे। गर्भवती महिलाओं सहित
कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहने पाए। जिन इलाकों में लोग टीकारण के प्रति उदासीनता है वहाँ लोगों को जागरूक करके शतप्रतिशत टीकाकरण कराया जाए।
इंस्टीट्यूशन डिलीवरी के मामले पर रखी जाए विशेष नजर
जिलाधिकारी ने कहा कि इंस्टीट्यूशन डिलीवरी के मामले पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी विकास खंडों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा अन्य सभी स्थानों पर बनाये गए डिलीवरी पॉइंट एक्टिव किये जायें।
आभा आईडी बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि आभा आईडी कार्ड बनाने की स्थिति जिले में संतोषजनक नहीं है इस कार्य में तेजी लाई जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन, जॉइंट मजिस्ट्रेट सुश्री काव्या सी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अवधेश कुमार यादव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डी के श्रीवास्तव, व डॉ. राजीव सिंह, डब्ल्यूएचओ के अधिकारी, सभी सीएचसी अधीक्षक, बीपीएम, आयुष्मान अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।