
जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना गंगागाट व थाना दही की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 15,000/- रू0 के इनामिया व गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 08.11.2024 को थाना दही पर मु0अ0सं0 243/2024 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट बनाम 1. पूरन पुत्र पीताम्बर निवासी ग्राम सलारी खेडा थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव उम्र 39 वर्ष, 2. अंकित वर्मा पुत्र स्व० प्रताप नरायण वर्मा निवासी ग्राम बन्थर थाना अचलगंज जिला उन्नाव उम्र 23 वर्ष, 3. रंजीत वर्मा उर्फ घसीटे पुत्र स्व० सुरेश निवासी दयालखेडा थाना कोतवाली जनपद उन्नाव उम्र 24 वर्ष पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना प्र०नि० गंगाघाट द्वारा की जा रही है। अभियुक्तगण पूरन व रंजीत वर्मा पूर्व से जिला कारागार उन्नाव में निरुद्ध है परन्तु नामित अभियुक्त अंकित वर्मा लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय से दिनांक 27.01.2025 को NBW प्राप्त किया गया तथा वांछित अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 15000/- का पुरस्कार घोषित किया गया था। गोपनीय सूचना के आधार पर वांछित अभियुक्त अंकित वर्मा उपरोक्त को पुराना शिव मंदिर सेक्टर 70 थाना मटौर जिला सासनगर पंजाब से थाना गंगाघाट पुलिस व थाना दही पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कल दिनांक 23.02.2025 को गिरफ्तार किया गया।