
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज पुलिस को वादी मुकेश तिवारी निवासी मकान नं0 के सी 356/400, शीला गार्डन कनक सिटी लखनऊ पर तहरीर सूचना देकर घर का ताला तोड़कर नगदी व जेवरात चोरी करने के संबंध में थाना स्थानीय मुकदमा पंजीकृत कराया, इस पर थाना प्रभारी श्रीकांत राय ने पुलिस बल गठित कर तलाश जारी कर दी, मुखबिर की सूचना पर, आरोपियों को किया गिरफ्तार,1 सूरज कश्यप हाल पता किराए पर अनिल कुमार के मकान में न्यू हैदरगंज मल्हपुर थाना ठाकुरगंज लखनऊ,2 रिषभ तिवारी निवासी संजय के होटल के पास न्यू हैदरगंज थाना ठाकुरगंज लखनऊ, जिसके कब्जे से भारी मात्रा के जेवरात व 29 200, रुपये नगदी चोरी के घटनाओं में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद हुई,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,
