ऋषभ तिवारी जिला संवाददाता
उन्नाव
कोतवाली क्षेत्र सफीपुर में स्थित नर्सिंगहोम महिला की मौत से हंगामा मच गया।
सूचना पाकर पहुची पुलिस ने स्थित हो काबू में लिया।
परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही का आरोप लगाया है। कोतवाली क्षेत्र सफीपुर के जुझारपुर गांव निवासिनी दीपा पत्नी मुलायम सिंह की सीजर ऑपरेशन होने के बाद मृत्यु हो गयी।
मृतक दीपा के पति ने कहा पेट मे दर्द होने पर अपनी पत्नी को सुबह रौनक नर्सिंगहोम लेकर पहुँचा,डॉक्टर ने कहाँ की उसका सीजर ऑपरेशन होगा दीपा के खून के कमी है और तुम खून की व्यवस्था करो।इतना कह कर ऑपरेशन रूम लेकर चले गए।
ऑपरेशन के दौरान दीपा ने एक बच्ची को जन्म दिया।बच्ची को जन्म देने के बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी जब तक उसके परिजन समझ पाते तब तक दीपा की मृत्यु हो गयी।
पति मुलायम का कहना है उसकी पत्नी दीपा की जान हॉस्पिटल संचालक की लापरवाही से हुई।नाराज होकर परिजनों ने नर्सिंगहोम में हंगामा काट दिया व तोड़फोड़ करने लगे
सूचना पाकर पहुँचे सफीपुर कोतवाली प्रभारी अवनीश सिंह ने परिजनों को समझा बुझा कर हालात को काबू में लिया।
लोगो का कहना है यह नर्सिंगहोम पहले भी लापरवाही से चर्चा में रहा है। बिना स्वास्थ सुविधाओ के मरीजों का इलाज किया जाता है। पुलिस के पहुचने पर नर्सिंगहोम संचालक सहित पूरा स्टाफ गायब हो गयं
तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।