कासगंज । महिला तारावती (65) पत्नी लालाराम गांव ल्यौडइया की रहने वाली थी। उनका शव दरियावगंज-बल्लूपुर रेलवे स्टेशन के बीच पड़ा मिला । महिला ने किस ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या की यह ज्ञात नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
वृद्ध महिला के बड़े पुत्र राकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि छोटे भाई परवेंद्र की शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी। परवेंद्र की पत्नी गोल्डी ने जनवरी माह में पति, सास और जेठ के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला न्यायालय के आदेश पर दर्ज कराया था। दहेज उत्पीड़न के मामले में 13 जुलाई को वृद्धा को न्यायालय से जमानत मिली। इस बीच पुत्रवधू के पक्ष से समझौते की बातचीत हुई। इस बातचीत में 10 लाख रुपये मांगे जाने की बात बड़े पुत्र राकेश ने बताई। ऐसी स्थिति में समझौता नहीं बना।
उन्हें फिर से जेल जाने का डर था। वह रात को किसी समय बिना बताए घर से चली गईं और ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार की सुबह घटना की जानकारी हुई।