आगरा। खंदौली क्षेत्र में उस्मानपुर गांव के समीप ढाबे पर सोमवार की रात करीब 11 बजे 10 कांवड़िये खाना खा रहे थे। कांवड़ियों के कहने पर ढाबे पर धार्मिक गाना बजाया जा रहा था।
आरोप है की सामने स्थित दूसरे ढाबे के कर्मचारी और छह युवक आए। धार्मिक गाना बंद कराने लगे। मना करने पर ढाबे पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से पिटाई की। साथ ही पथराव भी कर दिया।
पथराव और तोड़फोड़ देखकर खाना खा रहे कांवड़ियों में दहशत फैल गई। वे किसी तरह अपनी कांवड़ उठाकर वहां से बगैर खाना खाए निकल गए। हमले में केदार सिंह, वीरेंद्र सिंह, भूरा और शैलेश घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
थाना प्रभारी खंदौली आनंदवीर सिंह ने बताया कि घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। मामले में किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।