लखनऊ । मंगलवार को 2016 से 12,460 पदों पर अटकी शिक्षक भर्ती को लेकर युवाओं का धैर्य जवाब दे गया । कई लड़के और लड़कियां लखनऊ में शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास के बाहर धरने पर बैठ गए। सड़क पर ही बजरंगबली की फोटो रखकर धूप जलाई। फिर सुंदरकांड का पाठ शुरू कर दिया। हालांकि, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाते हुए हुए सड़क से उठा दिया। उन्हें धरना स्थल से इको गार्डन जबरन ले जाया गया है। इससे युवाओं में आक्रोश है।
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा, ”12460 पदों पर साल 2016 से यह भर्ती प्रक्रिया रुकी है। तमाम जतन के बावजूद फिलहाल इस पर कोई निर्णय नहीं हो रहा है।”
आज हम मंत्रीजी को उनके वादे याद दिलाने पहुंचे तो पुलिस जबरदस्ती यहां से उठाकर इको गार्डन ले जा रही है। हम कोई अनर्गल काम नहीं कर रहे हैं। हम न्याय मांग रहे हैं। हमारे ऊपर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी जा रही है।”
उन्होंने कहा, “सरकार की तरफ से हर बार आगे की तारीख ले ली जा रही है। 21 जुलाई को अब हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। 5 साल से ज्यादा समय हो चुका है। सरकार कोर्ट में अपना पक्ष रखकर भर्ती प्रक्रिया पूरी करें।