लखनऊ। मगंलवार दोपहर को जगतगुरु परमहंस लुलु मॉल आए उनसे मॉल आने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो उस जगह की शुद्धिकरण के लिए आए हैं जहां नमाज पढ़ी गई थी। उन्होंने कहा कि उस जगह का शुद्धिकरण होना जरूरी है । इस पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया ।
इस दौरान पुलिस और जगतगुरु के बीच विवाद भी हुआ। जगतगुरु ने पुलिस से कहा कि जो लोग नमाज पढ़ने आते हैं उन्हें जाने दिया जाता है और कोई सवाल नहीं पूछा जाता लेकिन हम आते हैं तो हमसे सवाल जवाब किया जाता है और हमें रोका जाता है।
जगतगुरु परमहंस दास ने यहां तक कहा कि उन्हें भगवा वस्त्रों की वजह से रोका जा रहा है। जगतगुरु ने कहा कि वो अकेले आए हैं फिर भी पुलिस उन्हें जाने नहीं दे रही है। जगतगुरु ने पुलिस से कहा कि आप यहां ताला लगा दीजिए ताकि कोई यहां आ जा ना सके। विवाद बढ़ता देख पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।