कमिश्नर डीके ठाकुर दिशा निर्देश पर काम कर रही पुलिस आगामी मोहर्रम को लेकर पुलिस ने कसी कमर।
मोहर्रम के मद्देनजर निकाला गया पैदल फ्लैग मार्च
क्षेत्र में शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए किया गया पैदल फ्लैग मार्च
थाना चौक के पाटानाला पुलिस चौकी से मैफियर चौराहा,फुल गुलाम हुसैन,मंसूर नगर, होता हुआ थाना सहादतगंज तक किया गया पैदल गश्त
गश्त के दौरान दो पहिया वाहन पर तीन सवारी फर्राटा भर रहे लोगो के काटे चालान
फ्लैग मार्च के दौरान डीसीपी पश्चिम डॉ एस चनप्पा, एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा,एसीपी चौक आई पी सिंह, इंस्पेक्टर चौक प्रशांत मिश्रा,इंस्पेक्टर सहादतगंज,के साथ क्षेत्र के समस्त चौकी इंचार्ज व भारी पुलिस बल रही मौजूद ।
संवाददाता इरफान कुरेशी