कानपुर । सूत्रों के मुताबिक फतेहपुर के रहने वाले सुरेश (62) अपने खेतों में पानी लगाने गए थे। उसी दौरान खेत में उनको सांप ने डस लिया था। जिस पर रिश्तेदार उन्हें जिला अस्पताल ले गए वहां से उन्हें हैलट अस्पताल रेफेर कर दिया गया। इमरजेंसी में उन्हें मेडिसिन इमरजेंसी में पहुंचे। जूनियर डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया जिस बेड पर सुरेश का इलाज हो रहा था वो चादर काफी गंदी थी। जिसे लेकर तीमारदार अभिलाष सिंह ने वार्ड ब्वाय शाहबान से बदलने के लिए कहा। वार्ड ब्वाय ने उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया। दोनों के बीच इसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिस पर अभिलाष सिंह ने रिवाल्वर निकाल ली और वार्ड बॉय के माथे पर तान दी।
इमरजेंसी में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तीमारदार को पकड़कर हैलट चौकी को सौंप दिया। पुलिस वार्ड ब्वाय की तहरीर पर आगे की कार्रवाई कर रही है। इमरजेंसी में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तीमारदार को पकड़कर हैलट चौकी को सौंप दिया। पुलिस वार्ड ब्वाय की तहरीर पर आगे की कार्रवाई कर रही है।