कानपुर।।डंपर में घुसी आल्टो कार।पाँच लोगों की मौत।कार में पीएसआईटी के छात्र थे सवार।सूचना पर पहुँची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कानपुर स्थिति भौती के पास इटावा एलिवेटेड हाइवे पर सोमवार सुबह भीषण सदर हादसा हो गया।हादसे में कार सवार पाँच लोगो की मौत हो गयी।
मिल रही जानकारी के अनुसार एलिवेटेड हाईवे पर भौती ढाल के पास अचानक डंपर ने ब्रेक मार दिया जिसमे पीछे से आ रही आल्टो कार अनियंत्रित होकर डंपर में घुस गई।हादसा इतना भीषण था कि आल्टो कार के परखच्चे उड़ गए।कार सवार पाँच लोगों की मौत हो गयी।म्रतक पीएसआईटी के छात्र बताए जा रहें हैं।घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।