उत्तर प्रदेश

आगरा के कोर्ट में बुधवार को पेशी पर लाए गए गैंगस्टर को सिपाही पर हमला कर तीन लोग छुड़ाकर ले गए

आगरा । दीवानी कचहरी में बुधवार को न्यायालय में पेशी के लिए आया फिरोजाबाद का गैंगस्टर विनय श्रोत्रिय अभिरक्षा में लगे सिपाही को चकमा देकर भागने लगा। इस पर सिपाही ने उसे दबोचा तो शातिर के तीन साथियों ने सिपाही के सिर पर ईंट दे मारी और फरार हो गए। गैंगस्टर पर कोर्ट में थाना बरहन क्षेत्र के लूट और पुलिस मुठभेड़ के चार केस विचाराधीन है, उन्हीं में वह पेशी पर लाया गया था। गैंगस्टर के भागने की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी आईजी, एसएसपी, एसपी सिटी सीओ तथा कई थानों की पुलिस दीवानी कचहरी पहुंच गई। चारों तरफ नाकेबंदी कर दी गई। 

घटना दोपहर करीब सवा बजे की है। गांव रूपसपुर, लाइनपार (फिरोजाबाद) निवासी विनय श्रोत्रिय दिसंबर 2018 से जिला जेल में बंद था। बुधवार को जिला जेल से दीवानी पेशी पर आया था। दीवानी हवालात से हेड कांस्टेबिल अनुज प्रताप उसे न्यायालय में ले जा रहे थे।

सिपाही अनुज प्रताप के अनुसार तीन युवकों ने अचानक हमला बोला। ईंट मारकर उसका सिर फोड़ दिया। वह घबरा गया। गिर पड़ा। गैंगस्टर विनय श्रोत्रिय भाग खड़ा हुआ। दीवानी से बाहर निकलने से पहले गैंगस्टर विनय ने तारीख पर आए टूंडला निवासी सोनू कुमार का मोबाइल लूटा। बदमाश किस रास्ते से भागे। यह साफ नहीं हो सका। गैंगस्टर के भागने की सूचना पर पुलिस हरकत में आई। चेकिंग शुरू कराई गई। सूचना पर आईजी रेंज नचिकेता झा, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी विकास कुमार मौके पर पहुंच गए। 

Shubham Tripathi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button