कानपुर । कल्याणपुर निवासी दलित युवती के मुताबिक दस साल पहले उसकी फेसबुक पर जरीब चौकी निवासी युवक से दोस्ती हुई थी।
वह युवती युवक के साथ डेट पर गई वहा उसके साथ रेप किया गया। फिर शादी का झांसा देकर युवती के साथ कई बार रेप किया गया फिर जब पीड़िता ने शादी के लिया बार बार कहने लगी तो फिर आर्य समाज में शादी करके गुमराह किया गया उसके बाद उसे देव नगर में किराए के कमरे में रखा।
उसके बाद 6 जुलाई को पीड़िता को उसके घर छोड़ा और वहां से चला गया। जब पीड़िता आरोपित के घर पहुंची। जहां पर आरोपित के परिजनों ने उसे जातिसूचक शब्द बोले।
पीड़िता ने बताया कि जब आरोपित ने उसे छोड़ा तो उसने सीसामऊ थाने में शिकायत की। पुलिस उसे पकड़ लाई और पीड़िता को साथ रखने की हिदायत दी। फिर युवती से दहेज की मांग की गई आरोपित ने साथ रहने के लिए पैसे और कार की डिमांड की।
पुलिस कमिश्नर ने मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।