लखनऊ । गोमती नगर इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में तैनात गार्डों पर युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया । पीड़िता ने गोमती नगर विस्तार थाने में तहरीर दी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी । प्रभारी निरीक्षक गोमती नगर अनिल कुमार सिंह के मुताबिक पीड़िता का आरोप है कि अपार्टमेंट में तैनात गार्ड मनोज कुमार, शंकर यादव वाह शैलेंद्र अवस्थी ने उसके साथ अश्लील इशारे करते हुए छेड़छाड़ की।
विरोध करने पर भी ना मानने पर पुलिस शिकायत की । प्रभारी के मुताबिक तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।