Lucknow । शुक्रवार सुबह कैसरबाग स्थित सेंटीनियल इंटर कॉलेज पर कब्जा कर मेथडिस्ट चर्च नाम से निजी स्कूल खोलने वालों पर डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बड़ी कार्रवाई खुद स्कूल पहुंचकर डीएम सूर्यपाल गंगवार ने कब्जा मुक्त कराया था। मौके पर निजी स्कूल का संचालन करने वाले नहीं मिले।
मामलें में 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश भी डीएम ने दिए। इस बीच 2 अन्य स्कूलों में भी ऐसे ही मामलें सामने आने के बाद डीएम ने मौके पर जाकर उन स्कूलों को भी माफियाओं के कब्जे से मुक्त किया।
दरअसल शुक्रवार सुबह डीएम सूर्यपाल गंगवार सेंटीनियल इंटर कॉलेज पहुंचे। इस दौरान उनके साथ सिटी मजिस्ट्रेट प्रज्ञा पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे। मौके पर मेथडिस्ट चर्च स्कूल का संचालन करने वाले नहीं मिले। स्कूल परिसर को सेंटीनियल इंटर कॉलेज के चेयरमैन के सुपुर्द किया गया।
मेथडिस्ट चर्च स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को कैथेड्रल, क्राइस्ट चर्च, एमा थॉमसन, सेंट फ्रांसिस के प्रबंधन को बुलाकर दाखिले करवाए। प्री प्राइमरी के 59, एक से पांचवीं तक 44, छह से आठ के 18, कुल 121 बच्चों का इन स्कूलों में एडमिशन करवाया गया। डीएम ने कहां कि बच्चों की पढ़ाई पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। अभिभावकों ने जिन स्कूलों का नाम लिया उन्हीं में बच्चों का दाखिला किया गया। जिनकी पूरे सेशन की फीस जमा थी उनसे अब अगले सेशन में ही फीस ली जाएगी। अभिभावक जिस माह की फीस जमा कर चुके हैं उनको उस माह की जमा नहीं करनी होगी।
अभिभावकों ने बताया कि मेथदिस्ट चर्च स्कूल ने यूपी बोर्ड की मान्यता लेकर सीबीएसई बोर्ड के बच्चों के दाखिले किए। डीएम ने इस फ्रॉड के लिए मेथडिस्ट चर्च स्कूल के खिलाफ अभिभावकों से मुकदमा दर्ज कराने को कहा है।