उन्नाव के बारा सगवर थाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने साधी चुप्पी गरीब का हो रहा शोषण, प्रशासन मौन, पीड़ित काट रहा थानों के चक्कर ,प्रार्थना पत्र देने पर भी नहीं हुई कोई सुनवाई
बारासगवर
थाना क्षेत्र के ग्राम भागुखेड़ा माजरा पिपरासर तहसील बीघापुर उन्नाव निवासी केसन सोनी उर्फ लाला सोनी पुत्र स्वर्गीय पृथ्वी की जमीन पर गांव के दबंग उमाशंकर यादव पुत्र स्वर्गीय चंद्रिका यादव राजेश यादव पुत्र रामपाल सुरेंद्र नाई पुत्र कालीशंकर वर्तमान प्रधान सुरेश प्रधान पुत्र छेदीलाल और पूर्व प्रधान नरेंद्र पुत्र राम आसरे ने जबरजस्ती कब्जा कर रखा है तथा निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जो प्रगति पर है जिसका विरोध पीड़ित ने किया तो दबंगो ने पीड़ित केशन साथ बदसलूकी की व गाली गलौज किया तथा मारने पीटने पर उतारू हो गए और बोले तुम्हारा यहा कुछ नही है।
केशन सोनी का दीवानी केस कोर्ट में चल रहा है व थाने में प्रश्न उत्तरी दी है फिर भी काम नही रुक रहा और दो बार 112 भी बुलाया वो मना कर गए लेकिन काम नही बंद हुआ
पीड़ित का कहना है अगर थाने से अगर कोई जाता तो काम बंद हो जाता बहुत जगह से एप्लीकेशन दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही । बारा सगवर पुलिस को पीड़ित केशन ने फ़ोन पर भी बोला फिर भी कोई नही जाता मौके पर,केशन जब विरोध करता है तो राइफल लेकर मारने की धमकी देने लगता पीड़ित न्याय के लिए दर दर भटक रहा है जिससे उसे न्याय मिल सके।
थाना प्रभारी को लिखित एप्लीकेशन भी दिया फिर भी कोई मदद नही हो रही ।
उन्नाव से संवाददाता महेंद्र पाल सिंह की रिपोर्ट