लखनऊ। लालबाग स्मार्ट सिटी कार्यालय में मंडलायुक्त डॉक्टर रोशन जैकब की अध्यक्षता में हुई बैठक सेंटर फॉर इन्नोवेशन पॉलिसी एंड सोशल चेंज की निदेशक करिश्मा सबरवाल नए गोमती नदी की सफाई नए तकनीक से कराए जाने की जानकारी दी मंडलायुक्त ने इस तकनीक का ट्रायल करने के निर्देश भी दिए ।
आईआईटी कानपुर के सहयोग से रोबोटिक पैटर्न तैयार किया गया है सोलर व इलेक्ट्रिक मोटर्स के ऊपर बेस है । इससे किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं होगा और नदी के नीचे व नदी के सतह की मैपिंग कर प्लास्टिक और जल कुंभी को अपने आप नदी से बाहर करेगा और रोबोटिक पैटर्न की चलने की रेंज 30 मीटर तक है और एक क्विंटल तक भार को उठा सकता है ।