राजधानी लखनऊ के (मध्य) इलाक़े थाना आलमबाग के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त के निर्देशों द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज दिनांक 4,7,2022,को एक शातिर चोर की स्कूटी के साथ थाना आलमबाग ने अभियुक्त को गिरफ्तार करके हाथ लगी बड़ी सफलता प्राप्त हुई। मुकदमा संख्या,178/2022/धारा,379/भादवि बढ़ोत्तरी की गई धारा,411/प्रकाश में आया अभियुक्त मो सलमान पुत्र निजामुद्दीन नि0 त्रिवेणीनगर अवध स्कूल दुर्गा मंदिर के पास थाना मदेयगज जनपद लखनऊ उम्र 28 वर्ष समय 20,59, बजे टी0न0 चौराहे से रेलवे क्रासिंग जाने वाली मार्गदर्शन पर चर्च के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करके हाथ लगी बड़ी सफलता। ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों का धर पकड अभियान छेड़ा है। जब से इस काम में पुलिसकर्मी सक्रिय दिख रहे है। लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रहे है। मालूम हो इसी के अन्तर्गत डीसीपी (मध्य) नीलाब्जा चौधरी, एडीसीपी अपर्णा रजत कौशिक,एसीपी राघवेन्द्र कुमार मिश्र, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसके तहत आज थाना आलमबाग प्रभारी निरीक्षण धनंजय सिंह नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को धर दबोचा। आलमबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता प्राप्त कर जेल भेजने की करवाही की गई।
संवाददाता इरफान कुरैशी।।