संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना अजगैन पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 13.12.2024 को वादी की सूचना तहरीर पर थाना अजगैन पर मु0अ0सं0 400/24 धारा 76/352/351(3) BNS व 7/8 पाक्सो एक्ट बनाम नवदीप पुत्र देवी दीन निवासी दुन्दपुर थाना अजगैन जनपद उन्नाव उम्र करीब 19 वर्ष पंजीकृत किया गया था। दौराने विवेचना धारा 76 BNS व 7/8 पाक्सो एक्ट की घटोत्तरी कर धारा 64 BNS व ८ पास्को एक्ट की बृद्धि की गई।दिनांक 19.12.2024 को थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त नवदीप उपरोक्त को कस्बा नवाबगंज से गिरफ्तार किया गया।