लखनऊ । हजरतगंज में आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ स्कीम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर तख्ती और भीख मांगने के लिए कटोरा भी लिए थे। पट्टी और कटोरा हाथ में देख पुलिस ने रोका तो यूथ विंग के कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई।
बोले
“लोगों से चंदा मांग कर केंद्र सरकार को देंगे फंड”
यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना ने कहा कि सेना को फंड देने के लिए केंद्र सरकार के पास पैसा नहीं है। हमारे पास नहीं है अग्निपथ का हम विरोध कर रहे हैं। भाजपा रोज और नई नई दलील दे रही है। उसके खिलाफ हम प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रदेश के यूथ विंग के पदाधिकारी हर जिले में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं। ₹420 का हम चेक पीएम को भेज रहे हैं। लोगों से भिक्षा मांगकर केंद्र को फंड देंगे।
आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के कार्यकर्ताओं ने हाथ में कटोरा लेकर सरकार के नाम पर भीख मांगते हुए हजरतगंज समेत लखनऊ में कई जगह नजर आए।
केंद्र की योजनाओं के लिए पीएम को 420 का चेक भेजा ।
केंद्र सरकार की योजनाओं के खिलाफ यूथ विंग के कार्यकर्ताओं ने नारे भी लगाए।
कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी को अग्निपथ योजना के विरोध में 420 रुपए का चेक भी भेजने के लिए हाथ में लेकर पहुंचे थे।
एलआईयू की सूचना पर सक्रिय पुलिस ने कई जगह कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।