सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तत्काल प्रभाव से समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर समाजवादी पार्टी के सभी युवा संगठनों, महिला सभा एवं अन्य सभी प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, सहित राष्ट्रीय, राज्य कार्यकारिणी को भंग कर दिया है ।
सपा ने ट्वीट कर कहा,
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने तत्काल प्रभाव से सपा उ.प्र. के अध्यक्ष को छोड़कर पार्टी के सभी युवा संगठनों, महिला सभा एवं अन्य सभी प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष,जिला अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय,राज्य, जिला कार्यकारिणी को भंग कर दिया है।
आपको बता दे कि
यू पी विधानसभा में समाजवादी पार्टी गठबंधन को 125 जबकि खुद सपा को 111 सीटों पर जीत हासिल हुई थी
उत्तर प्रदेश एमएलसी चुनाव में भी बीजेपी को जबरदस्त जीत हासिल हुई है ।
रामपुर और आजमगढ़ के उपचुनाव में सपा अपने इन दोनों ‘किलों’ को बचाने में कामयाब न हो सकी ।
इसी के मद्देनजर अखिलेश यादव ने यह बड़ा फैसला लिया है। वहीं, अखिलेश यादव की इस रणनीति को 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है ।