कोतवाली अयोध्या के श्री राम पुरम कॉलोनी में 2 जून को दिनदहाड़े घर में घुसकर नाबालिग ने शिक्षिका सुप्रिया की हत्या की थी। पुलिस का दावा है कि नाबालिग प्रेमी के टीशर्ट के माध्यम से हत्या का खुलासा किया गया। आरोपी और शिक्षिका के मध्य 2 साल से संबंध था।
डीआईजी एके सिंह व एसएसपी शैलेश पांडेय ने संयुक्त प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए कहा कि नाबालिग प्रेमी ने शिक्षिका सुप्रिया वर्मा की हत्या किया था। नाबालिग ने शिक्षिका की हत्या प्रेम प्रसंग को तोड़ने के लिए किया था। पुलिस के मुताबिक शिक्षिका संबंध बनाए रखने के लिए नाबालिग प्रेमी पर दबाव डाल रही थी। नाबालिग प्रेमी बदनामी के डर से बचने के लिए इस जघन्य हत्या को अंजाम दिया।
पुलिस के मुताबिक शिक्षिका के पति और माता के बाजार जाने के बाद वह घर में घुसकर नुकीली दार राड से शिक्षिका की हत्या किया था। नाबालिग ने हत्या से ध्यान भटकाने के लिए इसे लूट का शक्ल दिया था। हत्या के बाद नाबालिग आरोपी ने अलमारी का ताला तोड़कर 50 हजार नकदी, व अन्य सामान की चोरी की थी। नाबालिग के पास से सारा सामान बरामद कर लिया है।