उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

19 से 25 नवम्बर तक मनाया जायेगा कौमी एकता सप्ताह- जिलाधिकारी गौरांग राठी

उन्नाव।।राष्ट्रीय एकीकरण अनुभाग उ0प्र0 शासन द्वारा 19 से 25 नवम्बर तक कौमी एकता सप्ताह मनाये जाने के निर्देश जारी किए गए है। तद्क्रम मे जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा जनपद स्तर पर धर्म निरपेक्षता, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता, अहिंसा आदि विषयों को महत्व देने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को कौमी एकता की शपथ दिलाकर कौमी एकता सप्ताह का शुभारम्भ किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी कि आज एकता दिवस मनाया जा रहा है। 20 नवम्बर को अल्प संख्यक कल्याण दिवस मनाया जायेगा, जिसमे अल्प संख्यक कल्याण कार्यक्रम की बातों पर जोर देते हुए आपसी भाई-चारा बढ़ाने के लिए विशेष जुलूस निकाले जाने हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये गये हैं। यह कार्यक्रम समस्त तहसीलों एवं नगर निकायों मे आयोजित किये जायेंगे। 21 नवम्बर को भाषाई सद्भावना दिवस मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम को जनपद के समस्त विद्यालयों मे सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है। यह कार्यक्रम समस्त तहसीलों एवं विकास खण्डों मे भी आयोजित किया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/तहसीलदार/खण्ड विकास अधिकारी को दी गयी है। कौमी एकता सप्ताह के चैथे दिन 22 नवम्बर को कमजोर वर्ग दिवस के रूप में निराला प्रेक्षागृह/विकास भवन/विद्यालयों में मनाया जायेगा। इस दिन विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों के तहत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति तथा कमजोर वर्ग की सहायता करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम/रैलियां आयोजित की जायंेगीं। प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर पेंशन, पट्टा एवं ऋण वितरण सम्बन्धी विशेष शिविर आयोजित कर कमजोर वर्ग के लोगो को लाभान्वित किया जायेगा। कमजोर वर्ग पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए सीडीओ/डीआईओएस/बीएसए/जिला समाज कल्याण अधिकारी/ एलडीएम/समस्त एसडीएम/समस्त तहसीलदार आदि को जिम्मेदारी दी गयी है। 23 नवम्बर को सांस्कृतिक एकता दिवस के अवसर पर पूर्वान्ह्न 11.00 बजे से जीनाथजी बालिका इन्टर कालेज तथा तहसील स्तर पर भारतीय परम्परा, सांस्कृतिक संरक्षण, विविधता में एकता तथा अखण्डता को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक समारोह के साथ-साथ वाद विवाद, पैन्टिग आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगीं। जनपद स्तर पर सांस्कृतिक एकता दिवस मनाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक, प्राचार्य जीनाथजी बालिका इन्टर काॅलेज/निदेशक जन शिक्षण संस्थान/अध्यक्ष रोटरी क्लब तथा तहसील स्तर पर कार्यक्रमों के आयोजन हेतु सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है।

कौमी एकता सप्ताह के अन्तर्गत 24 नवम्बर को महिला दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर भारतीय समाज मंे महिलाओं के महत्व और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका विषय पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इसके लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/अध्यक्ष रोटरी क्लब एवं इनर व्हील क्लब तथा तहसील स्तर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी/बाल विकास परियोजना अधिकारी को जिम्मेदारी सौपी गयी है। कौमी एकता सप्ताह के अन्तिम दिन 25 नवम्बर को पर्यावरण संरक्षण दिवस मनाया जायेगा। पर्यावरण को संरक्षित करने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वन चेतना केन्द्र दही चैकी उन्नाव में गोष्ठी की जायेगी। इस कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से डीएफओ/क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड/महाप्रबन्धक उद्योग केन्द्र तथा अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को नामित किया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा समस्त नामित अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि कौमी एकता सप्ताह के दौरान समस्त निर्धारित कार्यक्रम आयोजित किये जायें। अधिकारी गण कार्यक्रम आयोजित कराने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। इस दौरान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का वृहद प्रचार-प्रसार किया जाये तथा जन सामान्य को अधिक से अधिक लाभान्वित करने का प्रयास किया जाये।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कौमी एकता शपथ के दौरान अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) विकास कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज, जिला सूचना अधिकारी सतीश कुमार सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button