
कानपुर कमिश्नरेट के सेंट्रल जोन के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में बने लाला लाजपत राय अस्पताल (हैलेट )के इमरजेंसी संबद्ध पी आर ओ से अपने आपको पत्रकार बताने वाले तथा कथित ने पांच लाख रुपए की धमकी भरा गुंडा टैक्स मांगा।
तथा कथित पत्रकार ने पी आर ओ से पांच लाख रुपए न देने पर गलत तरीके से खबरें प्रकाशित कर पी आर ओ विजय त्रिवेदी और लाला लाजपत राय अस्पताल के प्रिंसिपल संजय काला की छवि धूमिल करने को बताया।
अपने आपको पत्रकार बताने वाला वरुण प्रताप सिंह ने गलत तरीके से पी आर ओ के खिलाफ खबरें प्रकाशित कर आत्म हत्या करने पर मजबूर करने की दी धमकी…!अपने आपको पत्रकार बताने वाले का नाम वरुण प्रताप सिंह बताया ।
धमकी देते हुए बताया कि अगर तुम अपनी टीम और मेरे शुभ चिंतकों की शिकायत करोगे तो नौकरी नहीं कर पाओगे।
उक्त तथा कथित पत्रकार ने अपने कई ईएमओ अनुराग राजोरिया जैसे लोगों को खास बताते हुए उन्हें परेशान करने का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में अवैध तरीके से खड़ी होने वाली एंबुलेंस में मरीजों के रोकटोक पर पी आर ओ के ऊपर एंबुलेंस चढ़ाने की बात कह डाली।*
उक्त प्रकरण की शिकायत जब संबंधित अधिकारियों से की गई तो जांच पड़ताल कर थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय ने गंभीर धाराओं में मुकदमा किया पंजीकृत।
थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय ने जल्द ही दर्ज मुकदमे में वांछित को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने को बताया।