-राकेश कुमार श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
मां गायत्री जन सेवा संस्थान के अध्यक्ष एवं मेले की आयोजक अरुण प्रताप सिंह मेले के बारे में प्रकाश डालते हुए।
माननीय काशीराम सांस्कृतिक स्थल स्मृति उपवन बंगलाबाजार में हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव का आज दूसरा दिन है । कल 18 नवंबर 2024 को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के द्वारा महोत्सव का उद्घाटन तमाम गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में किया गया था।
दूसरे दिन 19 तारीख को स्वराजित संस्कृत संस्था का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसे कार्यक्रम के निर्देशक इं. दिनेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में संचालित किया गया।
भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ के संयोजक एवं मां गायत्री जन सेवा संस्थान के अध्यक्ष तथा हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव के आयोजक अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि मेले को तिरंगा थीम पर सुसज्जित किया गया है तथा संपूर्ण मेला परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से 356 सीसीटीवी कैमरे तथा सभी तीनों गेटों पर बाउंसर और सुरक्षा गार्ड लगाए गए हैं। मेले में कई राज्यों के हस्तशिल्प के स्टाल लगाए गए हैं, इसके अतिरिक्त अन्य तमाम प्रकार की वस्तुएं और फूड स्टॉल भी है।
सह संयोजक भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ तथा नीशू वेलफेयर फाउंडेशन की चेयरपर्सन एवं महोत्सव की आयोजक गुंजन वर्मा ने बताया कि विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हम नई प्रतिभाओं को यह मंच निःशुल्क उपलब्ध कराते हैं तथा समाज को उत्कृष्ट योगदान देने वाले वकील, सामाजिक कार्यकर्ता या अन्य किसी विधा के लोगों को हम इस मंच के माध्यम से पुरस्कृत भी करते हैं।