संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।। थाना माखी क्षेत्र के अंतर्गत पावा चौकी ग्राम गुलाब खेड़ा निवासी गोविंद पर कुछ दबंगों ने खेत से आते समय पहले से घात लगाए बैठे दबंग आनंद एवं साहब लाल लगभग समय शाम 7:30 बजे लाठी डंडों से गोविंद के सर लाठियां बरसाना शुरू कर दी पर ऐसा देख पीड़ित जोर-जोर से चिल्लाने लगा बचाव की आवाज चिल्लाता रहा और वही गिर गया ग्राम वासियों ने आवाज सुनकर वहां पर पहुंचकर यह यह खौफनाक मंजर देखा तो वह गोविंदा के परिवार जनों को सूचना दी गोविंद के पिता राम दुलारे मौके पर पहुंचे और रोने पीटने लगे फिर उन्होंने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल गोविंद को सीएचसी सफीपुर एंबुलेंस द्वारा पहुंचाया गया जहां पर उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल गोविंद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया वहीं पुलिस ने उल्टा कार्य कर दिया पुलिस ने गोविंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और गोविंद की एनसीआर दर्ज की जबकि गोविंद इस समय जिला अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है गोविंद के परिवार जनों का कहना है कि अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला तो हम कल पुलिस अधीक्षक महोदय के दरबार में जाएंगे हमें न्याय चाहिए और दबंग आनंद एवं साहब लाल पर सख्त से सख्त करवाई हो अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम लोग पुलिस अधीक्षक के दरबार में परिवार सहित धरना देंगे।