उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

अधिवक्ता के घर क्लाइंट बनकर लूट करने वाले 7 गिरफ्तार, लूट की वारदात में नौकरानी थी शामिल

संवाददाता देवेंद्र तिवारी

उन्नाव।। जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए वकील के घर लूट की घटना को अंजाम देने वाले 6 अभियुक्तों और उनकी मददगार नौकरानी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूटे गए सोने के आभूषण, नकद राशि, दो मोबाइल और घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो कार के साथ 3 अवैध शस्त्र भी बरामद किए हैं। यह गिरफ्तारी पुलिस मुठभेड़ के दौरान की गई, जिसमें तीन बदमाश घायल हो गए हैं। बता दे कि पुलिस को सूचना मिली कि 10 नवंबर 2024 को थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के महोल्ला छिपायाना में स्थित वकील सैय्यद कायमुल हसन जैदी के घर तीन अज्ञात बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे। बदमाशों ने तमंचे के बल पर वकील के घर से सोने के आभूषण, एटीएम कार्ड, दो मोबाइल फोन और करीब 1,50,000 रुपये नगद लूट लिए थे। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियान शुरू किया और आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस को 11 नवंबर 2024 को एक सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग स्कॉर्पियो कार में सवार होकर पुलिस टीम पर हमला करने जा रहे हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए करोवन मोड़ के पास चेकिंग शुरू की। इस दौरान स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला किया और भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की। मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। अन्य बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान रविंद्र कसाना (38 वर्ष), इरशाद सैफी (42 वर्ष), और मेराज (24 वर्ष) के रूप में हुई। इन बदमाशों के पास से दो 12 बोर के तमंचे, एक 315 बोर का तमंचा, खोखा कारतूस, और लूटे गए आभूषण बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे 10 नवंबर को वकील के घर लूट के लिए आए थे और इस वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ के दौरान घर की नौकरानी आफरीन और तीन अन्य बदमाशों – रिंकू (24 वर्ष), आदेश (21 वर्ष) और नितिन भाटी (32 वर्ष) की पहचान हुई, जिन्होंने लूट की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। आफरीन ने ही अपने प्रेमी मेराज के साथ मिलकर घर में लूट की जानकारी दी थी। इन आरोपियों से दो मोबाइल फोन और स्कॉर्पियो कार भी बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल 2 तमंचे 12 बोर, 1 तमंचा 315 बोर, 2 खोखा कारतूस, 2 मिस कारतूस, लूटे हुए सोने के आभूषण (गले के हार, चैन, मोती की माला, कान के टप्स, मांग का टीका आदि), 1,25,250 रुपये नकद, दो पासपोर्ट और घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार बरामद की गई। बता दे कि गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। इरशाद सैफी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट, और गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं। रविंद्र कसाना और आदेश के खिलाफ भी गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या और गंभीर हमले शामिल हैं। उन्नाव पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। पुलिस टीम को इस सफलता के लिए सराहा गया। पुलिस ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि समाज में अपराधियों के मन में डर बना रहे और आम नागरिक सुरक्षित रहें। इस ऑपरेशन को सफलता दिलाने में थाना कोतवाली सदर पुलिस, एसओजी, सर्विलांस टीम और विशेष रूप से प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा, निरीक्षक राजेश यादव, और अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका अहम रही। उन्नाव पुलिस ने एक सटीक और प्रभावी कार्रवाई करते हुए लूट की घटना को न केवल सुलझाया, बल्कि लूटे गए माल और अपराधियों को भी गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है। पुलिस का यह कदम आम जनता में विश्वास और सुरक्षा का अहसास कराता है।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button