संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत स्माइल ट्रेन हेल्थ सिटी हॉस्पिटल के सहयोग से जन्मजात कटे होंठ और कटे तालू वाले बच्चों के निःशुल्क ऑपरेशन के पंजीकरण के लिए 18 से 22 नवम्बर तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सहित विभिन्न ब्लाक में शिविर का आयोजन किया जायेगा | इन पंजीकरण शिविरों का आयोजन प्रातः 10 बजे से शाम चार बजे तक होगा |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्य प्रकाश ने बताया कि जन्मजात विकृति को दूर करने के क्रम में ऑपरेशन के पंजीकरण के लिए शिविर का आयोजन ब्लाक पर भी किया जायेगा | जनपद में 18 नवम्बर को हसनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र( सीएचसी) पर शिविर का आयोजन होगा जहाँ हसनगंज सहित औरास, मियागंज व नवाबगंज ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण किया जायेगा | इसके अगले दिन 19 नवम्बर को सीएचसी फतेहपुर चौरासी पर शिविर का आयोजन कर वहां के मरीजों सहित सफीपुर, बांगरमऊ व गंजमुरादाबाद क्षेत्र के मरीजों का पंजीकरण किया जायेगा | इसके बाद 20 नवम्बर को शिविर का आयोजन पुरवा सीएचसी पर किया जायेगा जहाँ पर पुरवा सहित बिछिया, हिलौली व असोहा ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण किया जायेगा। सिकंदरपुर कर्ण ( अचलगंज ) सीएचसी
में 21 नवम्बर को शिविर का आयोजन कर सिकंदरपुर सरोसी, सिकंदरपुर कर्ण (अचलगंज), बीघापुर व सुमेरपुर ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण किया जायेगा। इसके अलावा सभी ब्लॉक तथा शहरी क्षेत्र के छूटे हुए मरीजों का पंजीकरण 22 नवंबर को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय उन्नाव में किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शिविर में पंजीकृत बच्चों का निःशुल्क ऑपरेशन एवं सम्पूर्ण इलाज लखनऊ के हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एवं सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के प्लास्टिक माइक्रोवस्कुलर कॉस्मेटिक एवं क्रेनियोफेशियल सर्जरी विभाग में किया जाएगा। स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के निदेशक डा. वैभव खन्ना एवं वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डॉ आदर्श कुमार हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एवं सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की सक्रिय भूमिका है। यह संस्था प्लास्टिक सर्जरी के द्वारा बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। इसमें हर आयु वर्ग के लोगों का इलाज पूर्णतया नि:शुल्क किया जाता है। इस प्रोजेक्ट के तहत डा. वैभव खन्ना के द्वारा अब तक 14,000 से अधिक मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया जा चुका है।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉ. जे. आर. सिंह ने बताया कि हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एवं सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में संचालित स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट का यही वास्तविक उद्देश्य है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि ऐसे बच्चे यदि आपके घर में या आसपास हैं, तो उनका पंजीकरण अवश्य कराएं और बच्चों को उनके चेहरे पर मुस्कान देने में विभाग का सहयोग करें। अधिक जानकारी के लिए अमित मिश्रा, (आरबीएसके) डीईआईसी मैनेजर (कार्यवाहक) के 8874102222, स्माइल ट्रेन संस्था के प्रोजेक्ट अवेयरनेस असिस्टेंट नीरज कुमार शर्मा के 9565437056 व स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के हेल्पलाइन नं – 9454159999 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।